सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर से एक वीडियो सामने आया, जहां शव वाहन न मिलने पर परिवार बेटे के शव को बाइक से ले जाते हुए दिखाई दिया. दरअसल युवक की मौत नदी में डूबने से हुई थी, जिसके बाद एसडीआरएफकी टीम ने सर्चिंग के बाद शव परिवार को दे दिया. इस दौरान काफी देर तक जब शव वाहन नहीं मिला तो परिजन बाइक से ही शव घर ले गए.Family carry son dead body on Bike
Dead body on Bike: शर्मसार हुई इंसानियत, बाइक पर शव ले जाने को मजबूर ग्रामीण, नहीं मिली एंबुलेंस, देखें Video - Ambulance Not found in Sehore
मध्य प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं की हालत बेहद खस्ता है. इसकी बानगी एक बार फिर सीहोर में देखने को मिली. यहां शव वाहन नहीं मिला तो परिवार अपने बेटे के शव को बाइक से घर लेकर पहुंचा. Ambulance Not found in Sehore, Family carry son dead body on Bike
ना एंबुलेंस ना शव वाहन: ग्राम चायनी ढाबला जोड़ का रहने वाला 26 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ पार्वती नदी में नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी चले जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई थी. हालांकि एसडीआरएफकी टीम ने सर्चिंग के बाद युवक का शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन शव को गांव ले जाने के लिए जब परिजन एंबुलेंस के लिए भटकते रहे. काफी देर और तमाम प्रयासों के बावजूद जब शव वाहन या एंबुलेंस नहीं आ सकी तो परिजन बाइक पर शव को रखकर गांव ले गए. Ambulance Not found in Sehore, Dead body on Bike