मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर ने देखी थी जालियांवाला बाग जैसी बर्बरता: 14 जनवरी को 356 क्रांतिकारियों को ब्रिटिश हुकूमत ने गोलियों से दिया था भून - 356 क्रांतिकारियों ने दी शहादत

सीहोर में 14 जनवरी का दिन 356 शहीदों की शहादत (356 revolutionaries gave martyrdom) के लिए याद किया जाता है. सिपाही विद्रोह के दौरान 14 जनवरी 1858 को 356 क्रांतिकारियों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए ब्रिटिश हुकूमत ने सभी को एक लाइन से खड़ा कर गोलियों से भून दिया था.

Sehore latest news
सीहोर ने देखी थी जालियांवाला बाग जैसी बर्बरता

By

Published : Jan 14, 2022, 10:02 PM IST

सीहोर। 14 जनवरी को यूं तो मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. लेकिन आज के ही दिन सीहोर में 356 क्रांतिकारियों ने शहादत दी थी. गाय की चर्बी लगी कारतूस का विरोध कर रहे सैनिकों पर अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग की तरह बरबर्तापूर्ण कार्रवाई की थी. सीहोर के सीवन नदी किनारे सैकड़ाखेड़ी चांदमारी मैदान में विद्रोह की बिगूल फूंक रहे 356 क्रांतिकारियों को एकसाथ खड़ा कर ब्रिटिश हुकूमत ने गोलियों से भून दिया था.

स्कूल बंद, विपक्ष ने कहा देर से लिया फैसला, घर पर बच्चों को संक्रमण से कैसे रखें सुरक्षित, जानिए क्या कहते हैं पीडियाट्रिक्स एक्सपर्ट

सिपाही विद्रोह की भड़की थी आग
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 1857 की क्रांति को भारतीय इतिहास में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में देखा जाता है. मेरठ से 10 मई 1857 को सैनिक विद्रोह के रूप में शुरू हुई, इस क्रांति ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका. ब्रिटिश शासन के खिलाफ लोगों में असंतोष फैलता गया और धीरे धीरे इस आन्दोलन ने उग्र रूप ले लिया. पूरे देश के साथ ही मध्य भारत में भी अंग्रेजी हुकूमत ने इस विद्रोह को दबाने के लिए अनेक क्रांतिकारियों को गोली से भून दिया.

सीहोर छावनी के सैनिकों ने जलाया था अंग्रेजों का झंडा
अंग्रेजी शासन के खिलाफ मध्य भारत में चल रहे विद्रोह में सीहोर की बरबर्तापूर्ण घटना को जलियांवालाबाग हत्याकांड की तरह माना जाता है. दस मई 1857 को मेरठ की क्रांति से पहले ही सीहोर में क्रांति की ज्वाला सुलग गईं थी. मेवाड़, उत्तर भारत से होती हुई क्रांतिकारी चपातियां 13 जून 1857 को सीहोर और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गयी थी. एक अगस्त 1857 को छावनी के सैनिकों को नए कारतूस दिए गए. इन कारतूसों में सूअर और गाय की चर्बी लगी हुई थी. जांच में सुअर और गाय की चर्बी के उपयोग की बात सामने आने पर सैनिकों में आक्रोश और बढ़ गया. सीहोर छावनी के सैनिकों ने सीहोर कॉन्टिनेंट पर लगा अंग्रेजों का झंडा उतार कर जला दिया और महावीर कोठ और वलीशाह के संयुक्त नेतृत्व में स्वतंत्र सिपाही बहादुर सरकार का ऐलान किया. जनरल ह्यूरोज को जब सीहोर की क्रांतिकारी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसे बलपूर्वक कुचलने के आदेश दिए.

356 क्रांतिकारियों को गोलियों से भून दिया गया
सीहोर में जनरल ह्यूरोज के आदेश पर 14 जनवरी 1858 को सभी 356 क्रांतिकारियों को जेल से निकालकर सीवन नदी किनारे सैकड़ाखेड़ी चांदमारी मैदान में लाया गया, इन सभी क्रांतिकारियों को एक साथ गोलियों से भून दिया गया था. जनरल ह्यूरोज इन क्रांतिकारियों के शव पेड़ों पर लटकाने के आदेश दिए और शवों को पेड़ों पर लटकाकर छोड़ दिया गया था. दो दिन बाद आसपास के ग्रामवासियों ने इन क्रांतिकारियों के शवों को पेड़ से उतारकर इसी मैदान में दफनाया था. मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को बड़ी संख्या में नागरिक सैकड़ाखेड़ी मार्ग पर स्थित शहीदों (356 revolutionaries gave martyrdom) के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details