सीहोर।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री (Dr. Prabhuram Chowdhary) ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सा स्टॉफ को सभी मरीजों को तुरंत एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मंत्री चौधरी ने अस्पताल में बंद लिफ्ट को फिर से शुरू कराने और रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने सुधार गतिविधियों एवं चिकित्सालय में निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली.
मंत्री ने की मरीजों से चर्चा: अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने अस्पताल (Sehore District Hospital) में मिलने वाली सुविधाओं, दवाईयों, नाश्ता, भोजन, अस्पताल परिसर में स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी ली. जिस पर मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही है. मातृ एवं शिशु वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी प्रसूताओं से अस्पताल मे मिलने वाले पोषक आहार के संबंध में भी जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है.