सीहोर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (Mp Health minister dr. prabhuram choudhary) ने सिविल अस्पताल का शनिवार की देर रात औचक निरीक्षण किया.(civil hospital sehore) इस दौरान मंत्री अस्पताल के ओपीडी कक्ष, लेबर रूम पर पहुंचे. यहां पर मरीजों से जब मंत्री ने बातचीत कर अस्पताल के बारे में जानकारी ली तो पता चला की अस्पताल में दवा और डॉक्टर की कमी है. मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर बात कर सभी जानकारी देने की बात कहते हुए निरीक्षण के दौरान बीएमओ की उपस्थिति नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है. (prabhuram choudhary inspection civil hospital).
मरीजों ने बताई अव्यवस्था:जब मरीजों से प्रभारी मंत्री ने चर्चा की तो मरीजों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि, अस्पताल में टीटनेस इंजेक्शन नहीं है. स्टोरकीपर प्रमोद परमार से प्रभारी मंत्री ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 1 साल से वह जिले से टिटनेस इंजेक्शन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिले के अधिकारी की अनुमति से आयुष्मान योजना के तहत बाजार से इंजेक्शन खरीद कर उपलब्ध कराते हैं.