मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore Civil Hospital: अचानक सिविल अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, BMO को कारण बताओ नोटिस जारी

एमपी के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (MP Health Minister Dr. Prabhuram Choudhary) औचक निरीक्षण करने सीहोर सिविल अस्पताल (Sehore Civil Hospital) पहुंचे. इस दौरान ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर और लेबर रूम पहुंचकर डॉ. चौधरी ने मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली. (MP Health Minister) (Dr. prabhuram choudhary Visit Sehore) (Sehore Civil Hospital) (prabhuram choudhary inspection civil hospital).

prabhuram choudhary inspection civil hospital sehore
सीहोर स्वास्थ्य मंत्री ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 6, 2022, 5:41 PM IST

सीहोर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (Mp Health minister dr. prabhuram choudhary) ने सिविल अस्पताल का शनिवार की देर रात औचक निरीक्षण किया.(civil hospital sehore) इस दौरान मंत्री अस्पताल के ओपीडी कक्ष, लेबर रूम पर पहुंचे. यहां पर मरीजों से जब मंत्री ने बातचीत कर अस्पताल के बारे में जानकारी ली तो पता चला की अस्पताल में दवा और डॉक्टर की कमी है. मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर बात कर सभी जानकारी देने की बात कहते हुए निरीक्षण के दौरान बीएमओ की उपस्थिति नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है. (prabhuram choudhary inspection civil hospital).

सीहोर में स्वास्थ्य मंत्री ने किया सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मरीजों ने बताई अव्यवस्था:जब मरीजों से प्रभारी मंत्री ने चर्चा की तो मरीजों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि, अस्पताल में टीटनेस इंजेक्शन नहीं है. स्टोरकीपर प्रमोद परमार से प्रभारी मंत्री ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 1 साल से वह जिले से टिटनेस इंजेक्शन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिले के अधिकारी की अनुमति से आयुष्मान योजना के तहत बाजार से इंजेक्शन खरीद कर उपलब्ध कराते हैं.

Indore suicide : सीहोर से स्कूल बंक करके इंदौर पहुंची तीन नाबालिगों ने खाया जहर, दो की मौत

बीएमओ को नोटिस जारी:निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया से मोबाइल पर चर्चा की और निर्देशित किया कि, रविवार को सिविल अस्पताल आष्टा आकर दवा और विशेषज्ञों की कमी के बारे में जानकारी एकत्रित कर उन्हें उपलब्ध कराएं. साथ ही निरीक्षण के दौरान बीएमओ की उपस्थिति नही होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने BMO को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. (Mp Health minister dr. prabhuram choudhary) (civil hospital sehore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details