मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में स्व सहायता समूह की महिलाओं की आय 10 हजार रुपए मासिक होगी, शिवराज सरकार की घोषणा - shivraj Singh announcements

Women Income in MP: मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकार ने बड़ी घोषणाएं की है. सरकार ने स्वयं सेवी संगठन की महिलाओं की इनकम को बढ़ाने का फैसला लिया है और अब 10 हजार रुपए मंथली इनकम को बढ़ा दिया है (mp increases women self help groups salary). इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों की ड्रेस सिलने और बनाने के लिए अब किसी भी बाहरी व्यावसायिक संस्थान पर रोक लगा दी गई है. अब इस काम को सिर्फ महिला स्व-सहायता समूहों ही करेंगे. जो कपड़े महिलाएं सिलेंगी वहीं स्कूली बच्चों को ड्रेस प्रदाय की जाएगी. (shivraj Singh announcements) (MP News)

Women Income in MP
मध्यप्रदेश में महिलाओं की आय 10 हजार रुपए

By

Published : Oct 29, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 2:19 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने की दिशा में प्रयास जारी है (mp increases women self help groups salary) और अब इन महिलाओं की मासिक आय 10 हजार तक करने की कोशिश हो रही है. (women income in mp 10 thousand per month ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये स्व-सहायता समूहों को आर्थिक मदद दी जा रही है। ग्रामीण महिलाएँ उसका सद्उपयोग कर न केवल अपनी बल्कि ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को भी नये आयाम दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि समूह की प्रत्येक महिला की मासिक आय 10 हजार रुपए हो.

मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में सीहोर जिले के ग्राम अकोला में जन-सेवा शिविर को संबोधित किया साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनसे संवाद कर समूह के गठन एवं वित्त पोषण की जानकारी प्राप्त की. (shivraj gift self help group women) उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की ड्रेस बनाने का कार्य सिर्फ महिला स्व-सहायता समूहों को ही दिया जाएगा. वे स्वयं कपड़ा खरीद कर ड्रेस सिलने का कार्य करेंगी और स्कूली बच्चों को ड्रेस प्रदाय की जाएगी.

मुख्यमंत्री चौहान ने जन-सेवा शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. अकोला सहित समीपवर्ती ग्रामों से प्राप्त मांग-पत्रों पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मांग पर गाँव में खेल मैदान के लिये भूमि चिन्हित की जाये और शीघ्र ही खेल मैदान तैयार करें। मुख्यमंत्री ने शिविर में चिन्हित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति-पत्र भी दिये. (shivraj Singh announcements)

CM Rise School: मुख्यमंत्री ने 69 सीएम राइज स्कूलों का किया भूमिपूजन, छात्रों पर बरसाई गुलाब की पंखुड़ियां

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरूआत की गई है. इसमें युवा आवेदन कर ऋण प्राप्त करें और अपना स्वयं का स्व-रोजगार स्थापित करें. उन्होंने कलेक्टर से शिविर के दौरान उद्यम क्रांति योजना में प्राप्त आवेदनों की जानकारी भी प्राप्त की. विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। शिविर में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. (women income in mp) Agency-IANS

Last Updated : Oct 29, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details