भोपाल।मध्यप्रदेश में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने की दिशा में प्रयास जारी है (mp increases women self help groups salary) और अब इन महिलाओं की मासिक आय 10 हजार तक करने की कोशिश हो रही है. (women income in mp 10 thousand per month ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये स्व-सहायता समूहों को आर्थिक मदद दी जा रही है। ग्रामीण महिलाएँ उसका सद्उपयोग कर न केवल अपनी बल्कि ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को भी नये आयाम दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि समूह की प्रत्येक महिला की मासिक आय 10 हजार रुपए हो.
मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में सीहोर जिले के ग्राम अकोला में जन-सेवा शिविर को संबोधित किया साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनसे संवाद कर समूह के गठन एवं वित्त पोषण की जानकारी प्राप्त की. (shivraj gift self help group women) उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की ड्रेस बनाने का कार्य सिर्फ महिला स्व-सहायता समूहों को ही दिया जाएगा. वे स्वयं कपड़ा खरीद कर ड्रेस सिलने का कार्य करेंगी और स्कूली बच्चों को ड्रेस प्रदाय की जाएगी.