सीहोर(Sehore)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री मंडल में शामिल करने पर उन्हें बधाई है.साथ ही कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री मंडल में कौन रहेगा कौन नहीं यह निर्णय पीएम करते है. इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा .स्वास्थ्य मंत्री अच्छे व्यक्ति है लेकिन उनका कार्यकाल उल्लेखनीय नहीं है .रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा काफी चौंकाने वाला था क्योंकि वो अच्छे मंत्री माने जाते थे.
दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत के भारतीयों के एक डीएनए वाले बयान पर कहा कि डीएनए एक है तो धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता है. लव जिहाद कानून की क्या आवश्यकता है फिर मोहन भागवत और ओवेसी दोनों का डीएनए एक ही है.