मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद दिग्विजय सिंह ने नसीहत के साथ कसा तंज,'महाराज' यहां सरकार 'उनकी' चलती है - diggi on love jihad

मंत्री मंडल विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नसीहत के साथ तंज कसा है. दिग्गी ने तंज कसते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री मंडल में शामिल किए जाने पर बधाई दी. रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर के इस्तीफे पर उन्होंने दुख जताते हुए और तंज कसते हुए कहा कि उनके इस्तीफे से मैं दुखी हूं क्योंकि वो अच्छे मंत्री माने जाते थे.स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के इस्तीफे पर कहा कि उनका कार्यकाल उल्लेखनीय नहीं है लेकिन वो अच्छे व्यक्ति है.मोहन भागवत के एक डीएनए वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डीएनए एक है तो धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता है.

MP Digvijay Singh
सांसद दिग्विजय सिंह

By

Published : Jul 8, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 1:18 PM IST

सीहोर(Sehore)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री मंडल में शामिल करने पर उन्हें बधाई है.साथ ही कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री मंडल में कौन रहेगा कौन नहीं यह निर्णय पीएम करते है. इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा .स्वास्थ्य मंत्री अच्छे व्यक्ति है लेकिन उनका कार्यकाल उल्लेखनीय नहीं है .रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा काफी चौंकाने वाला था क्योंकि वो अच्छे मंत्री माने जाते थे.

सांसद दिग्विजय सिंह


दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत के भारतीयों के एक डीएनए वाले बयान पर कहा कि डीएनए एक है तो धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता है. लव जिहाद कानून की क्या आवश्यकता है फिर मोहन भागवत और ओवेसी दोनों का डीएनए एक ही है.

वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण में आज 6.5 लाख का लक्ष्य, Online रजिस्ट्रेशन वालों को प्राथमिकता

रेत अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

अवैध रेत खनन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा की नियम कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी सरकार की है. उल्लंघन होता है तो सरकार को रोकना चाहिए.लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका पूरा परिवार रेत चोरी में लगा हुआ है.उन्होंने कहा की दलित आदिवासी और महिलाओं पर अत्याचार की खबरे सामने आई है वो निंदनीय है.दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज रात शहर के रविन्द्र भवन में सर्व धर्म प्राथना सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे जंहा कोरोना महामारी में दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पंहुचे थे.

Last Updated : Jul 8, 2021, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details