मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cricketer: सीहोर के युवा क्रिकेटर मयंक व अतुल का मुंबई सुपर स्टार टीम में चयन - सीहोर के युवा क्रिकेटर चयन

सीहोर के दो प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी मयंक जैन और अतुल कुशवाहा का चयन मुंबई सुपर स्टार टीम में होने से शहर में युवाओं के बीच खुशी की लहर है. 16 मार्च से शुरू हो रही एलएमएस इंडिया सुपर लीग 2023 में ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे .

Sehore young cricketers
सीहोर के युवा क्रिकेटर मयंक व अतुल का मुंबई सुपर स्टार टीम में चयन

By

Published : Mar 15, 2023, 9:25 AM IST

सीहोर।शहर के दो प्रतिभाशाली हरमौला खिलाड़ियों का चयन नोएडा और दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर आगामी 16 मार्च से होने वाली एलएमएस इंडिया सुपर सीरिज के लिए मुंबई सुपर स्टार टीम में हुआ है. इस प्रतियोगिता में मुंबई सुपर स्टार टीम के अलावा विश्व के अनेक देशों की टीम भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी. शौकिया क्रिकेट को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने का मौका देने के लिए एबी डिविलियर्स समर्थित लास्ट मैन स्टैंड्स (एलएमएस) फ्रेंचाइजी आधारित इंडिया सुपर लीग 2023 लॉन्च की गई है.

सबसे बड़ी शौकिया टी-20 क्रिकेट लीग :एलएमएस इंडिया सुपर लीग 2023 का पहले सीजन को दुनिया की सबसे बड़ी शौकिया टी-20 क्रिकेट लीग होने का दावा किया गया है. 16 से 24 मार्च के बीच नई दिल्ली में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स एलएमएस के वैश्विक एम्बेसडर हैं. शहर के बीएसआई मैदान पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले मयंक जैन और अतुल कुशवाहा ने गत दिनों शहर में आयोजित राज्य स्तरीय और नपाध्यक्ष प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

ईरानी कप में शहडोल के हिमांशु करेंगे कप्तानी, MP और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होगा मुकाबला

एमपी की क्रिकेट टीम में शहडोल के तीन खिलाड़ी, हिमांशु मंत्री मैन ऑफ द मैच तो कार्तिकेय व अक्षत भी शानदार खेले

दोनों खिलाड़ियों पर सीहोर को गर्व :सीहोर के मयंक व अतुल इसके अलावा भोपाल की ओर से डिवीजन सहित अन्य प्रतियोगिता में खेलते हुए आ रहे हैं. बता दें कि सीहोर जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जब भी इन प्रतिभाओं को मौका मिलता है, ये खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे ही शहर के विस्फोटक बल्लेबाज अतुल कुशवाह हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया है. इसके अलावा मयंक जैन भी रफ्तार के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के चयन से सीहोर के शहरवासी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details