सीहोर/निवाड़ी।विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही हैं. अपने उम्मीदवार का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने इछावर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील :सुरेश पचौरी ने कहा कि इछावर विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस उम्मीदवार को विजय करवा कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना सुनिश्चित करें. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बदहाली के गर्त में पहुंचा दिया है. यही कारण है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी शिवराज का नाम लेने से बच रहे हैं. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल के पक्ष में मतदाताओं से वोट डलवाने की अपील की गई.