दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान सीहोर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां प्रदेश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. एक तरफ शिवराज सरकार प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. सबसे खास बात यह है कि दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं सीहोर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने नया ऐलान किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि एमपी में हम कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
भावी सीएम के विवाद पर बोले कमलनाथ, मुझे किसी पद की नहीं लालसा, सज्जन ने दिखाए तेवर
कमलनाथ को बताया सीएम का चेहरा: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधनी के रेहटी में मंडलम सेक्टर की बैठक लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी व उनकी भी राय से सबको अवगत कराया. यहां दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम एमपी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि ये हमारा चेहरा होंगे. उन्होंने कहा कि 6 महीने चुनाव में रह गए हैं, हम लोगों को संगठन मजबूत करना पड़ेगा. अभी हमारा संगठन कमजोर है. हमें यह मानने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है, आप लोग गांव-गांव और घर-घर जाइए.
Gwalior कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के दौरान क्यों अपसेट हो गए कमलनाथ व दिग्विजय सिंह
सीएम पर पूर्व सीएम का वार:इस दौरान दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह नाटक-नौटंकी वाले नेता हैं, एक पेड़ लगवाते हैं और कई पेड़ कटवाते हैं. दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं की नीतियों की पोल खोलिए. एक नंबर के नाटक वाले मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को जोश भरने के लिए कहा. इसके साथ ही कुबरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह प्रशासन और प्रदेश सरकार की असफलता है. जो इन व्यवस्थाओं में फैल हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.