सीहोर/खरगोन/ इंदौर।सीहोर जिले मेंसड़क हादसे में घायल हुए आर्मी के जवान की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई.नरेश मीना कारगिल में एनएसजी के सूबेदार की पोस्टिंग पर थे. वह चार पांच दिनों के की छुटटी पर सीहोर आए थे. 16 मई को करीब 12 बजे डयूटी पर जाने के लिए बाजार से खरीददारी कर वापस बाइक से लौट रहे थे. तभी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सूबेदार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गृह रावण खेड़ा पहुंचा जहां उनके भाई द्वारा मखाग्नि दी गई. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने नरेश मीना अमर रहे व भारत माता की जय के नारे के जयकारे लगाए.
नर्मदा में नहाने के दौरान किशोर की मौत:खरगोन जिले के महेश्वर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने इंदौर से आए हर्ष (उम्र 17 वर्ष) की स्नान के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. हर्ष के डूबने के बाद उसके दोस्त फरार हो गए. बता दें कि नर्मदा घाट पर स्नान के दौरान हर्ष ने किसी को वीडियो फोटो बनाने के लिए अपना मोबाइल दिया था. उसने पानी में डुबकी लगाई लेकिन बाहर नहीं निकल सका. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से उसका शव बाहर निकाला.