मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्वतारोही मेघा परमार पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए मुफ्त में बांट रहीं स्कीन शीट - मध्यप्रदेश कोरोना न्यूज

कोरोना से लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धा डॉक्टर, नर्स और पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर ही सेवा में लगे हैं. ऐसे में प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा उपकरण स्क्रीन शीट बनाकर पुलिसकर्मियों को बांट रही हैं.

mountaineer-megha-parmar
स्क्रीन शीट बांटती मेघा

By

Published : Apr 18, 2020, 3:25 PM IST

भोपाल। पर्वतारोही मेघा परमार ने लॉकडाउन के दौरान राजधानी भोपाल में तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए एक टीम बनाई है, मेघा ने शोभित नाथ शर्मा के साथ मिलकर पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए स्क्रीन शीट बनाई है. मेघा ने अब तक तैयार 110 स्क्रीन शीट कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिसकर्मियों को भेंट कर चुकी हैं, इस माह के अंत तक उनकी टीम और 5 हजार शीट पुलिसकर्मियों को दान करेगी.

प्रदेश की पहली महिला माउंटेनियर मेघा ने बताया कि प्लास्टिक और इलास्टिक से बनाई गई इस शीट की लागत मात्र 9-10 रुपये के बीच है. ये शीट घर पर ही आराम से बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पुलिसकर्मी आमजन के जीवन की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर डयूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनके जीवन की रक्षा के लिए ये स्क्रीन शीट काफी कारगर सिद्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details