मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने के घायल साथी को बंदर ने पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो

एक बंदर ने अपने साथी को घायल अवस्था में सीहोर पशु चिकित्साल पहुंचाया. इसके बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी. माूसम बंदर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

घायल साधी को हॉस्पिटल ले जाते बंदर

By

Published : Nov 6, 2019, 3:36 PM IST

सीहोर। शहर में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने मिला. इस नजारे में बेजुवान जानवरों ने इंसानों को बड़ी सीख दी है. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बंदर के बच्चे को उसके साथी बंदर ने हॉस्पिटल पहुंचाया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद बंदर जोरदार धमाके के साथ एक नाली में जा गिरा. जिसके बाद उसका साथी पास पहुंचा और उसे सीने से चिपकाकर पशु चिकित्साल ले गया, हालांकि बंदर की जान नहीं बच सकी.

घायल साथी को बंदर ले गया हॉस्पिटल

पशु चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है, जब बंदर किसी दूसरे बंदर को अस्पताल पहुंचाया हो. हालांकि बंदर गुस्से में था, इसलिए उसने किसी को हाथ तक लगाने नहीं दिया. इसी बजह से समय पर उसका इलाज नहीं किया जा सका. जब घायल बंदर के साथी का गुस्सा शांत हुआ, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


सीने से लगाकर मासूम बंदर को हॉस्पिटल ले जाते वक्त का सीन लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया है. हालांकि जब बंदर को कंरट लगा तो लोगों ने उसकी मदद नहीं की. बेजुबान बंदर ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों को मानवता की सीख दी है, अमूमन देखा जाता है कि घटना के बाद लोग दूसरों की मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन सीहोर में घटी इस घटना से जानवरों की संवेदना जगजाहिर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details