सीहोर। शहर में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने मिला. इस नजारे में बेजुवान जानवरों ने इंसानों को बड़ी सीख दी है. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बंदर के बच्चे को उसके साथी बंदर ने हॉस्पिटल पहुंचाया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद बंदर जोरदार धमाके के साथ एक नाली में जा गिरा. जिसके बाद उसका साथी पास पहुंचा और उसे सीने से चिपकाकर पशु चिकित्साल ले गया, हालांकि बंदर की जान नहीं बच सकी.
करंट लगने के घायल साथी को बंदर ने पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो
एक बंदर ने अपने साथी को घायल अवस्था में सीहोर पशु चिकित्साल पहुंचाया. इसके बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी. माूसम बंदर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पशु चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है, जब बंदर किसी दूसरे बंदर को अस्पताल पहुंचाया हो. हालांकि बंदर गुस्से में था, इसलिए उसने किसी को हाथ तक लगाने नहीं दिया. इसी बजह से समय पर उसका इलाज नहीं किया जा सका. जब घायल बंदर के साथी का गुस्सा शांत हुआ, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सीने से लगाकर मासूम बंदर को हॉस्पिटल ले जाते वक्त का सीन लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया है. हालांकि जब बंदर को कंरट लगा तो लोगों ने उसकी मदद नहीं की. बेजुबान बंदर ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों को मानवता की सीख दी है, अमूमन देखा जाता है कि घटना के बाद लोग दूसरों की मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन सीहोर में घटी इस घटना से जानवरों की संवेदना जगजाहिर हुई है.