सीहोर। जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक करण सिंह वर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की, तहसील कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में जिले के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. मीटिंग में विधायक ने अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य और विकास कार्य समय पर करने के दिशा निर्देश दिए.
विधायक ने ली अधिकारियों के समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - MLA took review meeting
सीहोर जिले की इछावर विधानसभा में विधायक ने समीक्षा बैठक की, इस दौरान बारिश को लेकर अधिकारियों ने क्या तैयारियां की हैं इसके बारे में भी चर्चा की.
मींटिंग के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने बताया, कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता के कार्य को समय पर किया जाए. साथ ही आगामी बारिश के मौसम को लेकर दिशा निर्देश दिए गए कि बरसात को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं ताकि वर्षा के दिनों में कोई परेशानी सामने ना आए. बैठ के दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और आगामी तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.