सीहोर। शहर के गीता मानस भवन में नई रसोईं घर और बाउंड्री बनाई गई है. जिसका विधायक सुदेश राय ने किया. गीता भवन की बाउंड्री वाल और रसोई घर के लिए पूर्व सांसद आलोक संजर ने अपनी सांसद निधि से 5 लाख रूपये मानस समिति को उपलब्ध कराए थे. जो अब बनकर तैयार हो चुका है. लोकार्पण के दौरान गीता मानस समिति के अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया.
सीहोर: विधायक सुदेश राय ने किया विकासकार्यों का लोकार्पण - Geeta Manas Bhawan
सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय ने गीता मानस भवन में बनी नई रसोईं घर और बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया. इस बाउंड्री वाल और रसोई घर का निर्माण पूर्व सांसद आलोक संजर की सांसद निधि से दिए गए पांच लाख रुपयों की मदद से बनाया गया है.
विधायक सुदेश राय ने किया गीता मानस भवन की बाउंड्री वाल और रसोई घर का लोकार्पण
वहीं कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य राधे गोविन्द गीते बाबू भाई मिस्त्री ने मंदिर में राधाकृष्ण मुर्ति की दोबारा स्थापना कर पूजन किया. वहीं अन्य निर्माण कार्यों के लिए अतिथियों के माध्यम से पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे ने भूमि पूजन कराया.
Last Updated : Jul 10, 2020, 1:17 AM IST