मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक सुदेश राय ने 17 हजार 578 उपभोक्ताओं को दिलाई बिजली बिल से राहत - 1 करोड़ 45 लाख 48 हजार रूपये के बिल माफ

सीहोर में विधायक सुदेश राय ने 17 हजार 578 उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दिलाई है. वहीं जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाए जाएंगे.

MLA Sudesh Rai gave electricity relief to consumers in campaign
विधायक सुदेश राय ने 17 हजार 578 उपभोक्ताओं को दिलाई विद्युत राहत

By

Published : Jul 7, 2020, 5:35 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने विधायक सुदेश राय की पहल के बाद बिजली बिलों की राशि से परेशान 17 हजार 578 शहरी बिजली उपभोक्ताओं को 1 करोड़ 45 लाख 48 हजार रूपये की राहत प्रदान की है. मंगलवार को विद्युत मंडल कार्यालय मेंं विधायक सुदेश राय ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री डीके ठाकरे, कार्यपालन यंत्री सुमित अग्रवाल ने कोविड-19 को देखते हुए उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का शुभारंभ किया. दूसरे शिविर के दौरान सीहोर सर्कल के घरेलू और गैर घरेलू 6046 बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में संशोधन कर 47.98 हजार रूपये का लाभ दिया गया.

शिविर में बिजली बिलों को लेकर पहुंचे शहरवासियों की विधायक सुदेश राय और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मदद करते हुए ओवरलोड, गलत रिडिंग बिल्म शुल्क, अनुमानित खपत जैसी विभिन्न समस्याओं को सहायक यंत्री शरद महोबिया, शिवानी गुप्ता के सहयोग से दूर कराया गया.

अधीक्षक यंत्री डीके ठाकरे ने बताया की आष्टा के 4 हजार 839, नसरुल्लासंगज के 1 हजार 813 और बुधनी के 2 हजार 210 बिजली उपभोक्ताओं को योजना के तहत राहत या फिर अधिक बिजली बिल राशि की स्थिति में मोहलत दी गई है. अब तक 17 हजार 578 उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में 1 करोड़ 45 लाख 48 हजार रूपये की राशि कम की गई है. इसमें औद्योगिक श्रेणी के हितग्राही भी शामिल हैं.

जल्द ही विधायक सुदेश राय के अनुरोध पर विधानसभा सीहोर क्षेत्र के चांदबड़, श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, चरनाल और बडखेड़ा हसन सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाकर योजना अंतर्गत बिजली बिलों की राशि कम कर ग्रामीण उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details