सीहोर। जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में पिछले 9 दिनों से लापता एक युवक को पुलिस ने खोज निकाला है, जिसे अपहरणकर्ता बुधनी के जंगल में खाई के पास बांधकर छोड़ गए थे. युवक की तलाश में पुलिस पिछले 9 दिनों से कड़ी मशक्कत कर रही थी, इस मामले में होशंगाबाद और बुधनी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ये कामयाबी हासिल की है.
युवक का हाथ-पैर बांध जंगल में छोड़ गए आरोपी, 9 दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला - sehor crime news
सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में 9 दिनों से लापता युवक को पुलिस ने खोज निकाला है, जिसे अपहरणकर्ता जंगल में बांधकर चले गए थे.
![युवक का हाथ-पैर बांध जंगल में छोड़ गए आरोपी, 9 दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला Missing youth from Hoshangabad is found in budni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5547498-thumbnail-3x2-i.jpg)
लापता युवक को जंगलो में तलाशा
लापता युवक को जंगलों में तलाशा
युवक होशंगाबाद जिले के रसुलिया इलाके से बीते 22 दिसंबर को लापता था. युवक का नाम सुमित बताया जा रहा है, पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द ही इस मामले में खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.
Last Updated : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST