मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ के मंत्री का दावा, सरकार गिरा दे 'ऐसा कोई माई का लाल' नहीं, बीजेपी ने कोशिश की तो कर देंगे तीन टुकड़े' - मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे राजनीतिक उतार चढ़ाव के बीच मध्य प्रदेश में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है,बीजेपी नेताओं के ज्यादा दिन तक सरकार नहीं चलने के दावे पर कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील का बड़ा बयान सामने आया है.

मंत्री आरिफ अकील

By

Published : Jul 16, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 10:43 PM IST

सीहोर।मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे राजनीतिक उतार चढ़ाव के बीच मध्य प्रदेश में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है,बीजेपी नेताओं के ज्यादा दिन तक सरकार नहीं चलने के दावे पर कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील का बड़ा बयान सामने आया है,मंत्री आरिफ अकील ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने वाला 'कोई माई का लाल' पैदा ही नहीं हुआ है, मंत्री जी इतने पर ही नहीं रुके उनका कहना है कि अगर किसी ने ज्यादा गड़बड़ की तो हम बीजेपी के तीन टुकड़े कर देंगे.

मंत्री आरिफ अकील का बड़ा बयान

कमलनाथ सरकार के एक और मंत्री गोविंद सिंह ने मंत्री आरिफ अकील की बात का समर्थन भी कर दिया. दरअसल पूरा मामला सोमवार का है जब सीहोर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से ये सवाल किया गया कि क्या मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी तब मंत्री जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीजेपी के लिए ये बड़ा बयान दे दिया,वहीं मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि आरिफ अकील हमारे लीडर, वो सही बोल रहे हैं, कमलनाथ सरकार पूरे 5 साल चलेगी,वहीं लिपिकों को शिक्षकों के समान पे ग्रेड न मिलने के सवाल पर बोले मंत्री ने कहा हमारा वचन पत्र 5 साल के लिए है, अभी हम कचरा साफ कर रहे हैं, सरकार अपना हर वचन पूरा करेगी.

Last Updated : Jul 16, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details