सीहोर। मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उद्योगपति भी शामिल हुए. मंत्री सखलेचा ने अधिकारियों को उद्योगों के विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं उद्योग पतियों की समस्याएं सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही.
सीहोर: विज्ञान और प्राद्यौगिकी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - Minister Omprakash Sakhalecha
विज्ञान और प्राद्यौगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सीहोर जिले में अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री सखलेचा ने उद्योगों के विकास में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए.
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बैठक में कहा कि उद्योगों के विकास में कोई भी समस्या हो उसे मिलकर हल करना है. कोराना को एक अवसर के रूप में देखना है. जितना रोजगार कृषि देता है, उससे 4 गुना ज्यादा सूक्ष्म और लघु उद्योग से मिल सकता है. उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए शोध की भी जरुरत है.
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि शासन द्वारा उद्योगपतियों को सब्सीडी बाजार के उतार-चढ़ाव में संभलने के लिए प्रदान की जाती है. नए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ निर्यात में भी योगदान देना है. अपने शहर से आत्मीयता सभी को रहती है, छोटे-बड़े समूह बनाकर उद्योग स्थापित करने का प्रयास किया जाना चाहिए.