सीहोर। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने पलटवार किया है. पत्रकारों का मजाक उड़ाने पर उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बौद्धिक स्तर कितना है. इस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है. लखन घनघोरिया ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के पास राजनीतिक सूझबूझ का अभाव है. इसलिए इस तरह के बयान वे देती हैं.
मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना प्रज्ञा ठाकुर द्वारा सीहोर की मीडिया का मजाक उड़ाने पर मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि समाज सेवा करना एक अलग चीज है और धर्म के प्रवर्तक बनना अलग चीज. संविधान के चौथे स्तंभ यानी मीडिया पर कटाक्ष करना अंहकार की श्रेणी में आएगा और अहंकार किसी का भी नहीं रहा.
बीते मंगलवार को भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर की मीडिया का मजाक उड़ाया था. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. जहां मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'सीहोर के मीडिया वाले सुनें, हम आपकी तारीफ में बोल रहे हैं. सीहोर के जितने भी मीडिया वाले हैं, सब बेईमान हैं.' सांसद यह बोलकर ठहाका लगाकर हंस पड़ीं थीं.
इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. घटना के पत्रकारों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करते हुए दो अलग-अलग ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी. पत्रकारों ने पहला ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा था, जबकि दूसरा ज्ञापन एसपी के नाम कोतवाली को दिया था.