सीहोर।जिले आष्टा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का बचाव करते हुए कहा कि उनकी भावना जलाने की नहीं थी. लेकिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर देशद्रोही है.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने साधा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना, बताया देशद्रोही - मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे आष्टा
सीहोर जिले के आष्टा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही बताया.
![मंत्री कमलेश्वर पटेल ने साधा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना, बताया देशद्रोही कमलेश्वर पटेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5249570-thumbnail-3x2-kamlnat.jpg)
कमलेश्वर पटेल
कमलेश्वर पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
वहीं जब कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने की अटकलों पर कमलेश्वर पटेल से सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि सिंधिया कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. वे पार्टी छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस के सभी साथी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.