मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरिफ अकील ने साधा शिवराज पर निशाना, 'बुधनी के भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल'

सीहोर के आष्टा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान पर इशारों-इशारों में बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बुधनी में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है. वे जेल जाएंगे.

आरिफ अकील & शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 21, 2019, 9:33 PM IST

सीहोर। जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आष्टा तहसील के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. आरिफ अकील ने कहा कि उनके विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार की जांच शुरु कर दी गई है. उसमें वे उसमें रोड़ा डालना बंद करें, बुधनी में जिसने भ्रष्टाचार किया है वो जेल में होंगे.

बुधनी के भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल

मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि बीजेपी के लोग मगरमच्छ के आंसू बहा रहे है. उन्होंने कहा मगरमच्छ के आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा अपनी खोई हुई शक्ति को वापस पाने का प्रयाश करें. अगर ताकत है तो केंद्र सरकार से पैसा दिलाए फिर व्यवस्थाएं देखे.

दौरे में प्रभारी मंत्री ने डोडी पंचायत में गौशाला का शिलान्यास किया और पंचायत में गैस कनेक्शन भी वितरित किए. कार्यक्रम में कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, इलाके के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनाधी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details