सीहोर। एमपी कांग्रेस के वचन पत्र पर जब से पार्टी के ही दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सवाल खड़े किए तब से मध्यप्रदेश कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है. हालांकि सरकार के पक्ष में उतरे प्रदेश के गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने ऐलान किया है कि वचन पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. आरिफ अकील ने कहा कि वे जानते हैं कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए. इसलिए कमलनाथ सरकार अपने वचनों को पूरा करेगी.
कांग्रेस के वचन पत्र पर सियासी घमासान, आरिफ अकील बोले- 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए' - minister arif akil
कांग्रेस के वचन पर सिंधिया के बयान के बाद कमलनाथ सरकार के मंत्री डैमैज कंट्रोल में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सीहोर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि सरकार सभी वचनों को पूरा करेगी. इस बात को दोहराने की जरूरत नहीं है.
मंत्री आरिफ अकील
सीहोर पहुंचे मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि वचन पत्र के वचनों को पूरा करने की बात बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ संवेदनशील हैं. अगर कोई और मुख्यमंत्री होता तो वह वचनों को पूरा करने के लिए बहाना बनाया कि पैसे नहीं हैं. ऐसे में कैसे वचन कैसे पूरे करें. लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ वचनों को एक के बाद एक पूरा कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 27, 2020, 3:32 PM IST