मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: नवरात्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री आरिफ अकील, हर साल यहां जुटते हैं लाखों भक्त - एमपी न्यूज

सीहोर के सलकनपुर में मां विजयासन देवी धाम में व्यवस्थआओं का जायजा लेने मंत्री आरिफ अकील पहुंचे. मंत्री नवरात्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री आरिफ अकील

By

Published : Sep 22, 2019, 12:45 AM IST

सीहोर। हिंदू धर्म का सबसे बड़े त्योहारों में से एक शारदीय नवरात्री की शुरूआत 29 सितबंर से होने वाली है. नवरात्रि में जगह- जगह मां के दरबार में भक्तों का तांता देखने को मिलता है. वहीं मंत्री आरिफ अकील नवरात्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेने मां विजयासन देवा धाम सलकनपुर पहुंचे.

सीहोर दौरे पर मंत्री आरिफ अकील

सलकनपुर में नवरात्री में नौ दिवसीय मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और उपर चढ़ते समय कोई दुर्घटना न हो. इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने सलकनपुर का दौरा कर सभी स्थानों का जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री आरिफ ने कहा कि व्यवस्थाओं का जायजा लेना उनकी ड्यूटी है. उन्होंने कहा कि वे कलेक्टर और एसपी को बधाई देते हैं, कि उन्होंने अच्छी व्यवस्थाएं की है. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से बीजेपी जमी थी, उसे निकालने में वक्त लगेगा. जानकारी के मुताबिक रेहटी में देवी धाम मां विजयासन देवी का दरबार है. जहां नवरात्री पर भारी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं. हर साल यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रभारी मंत्री के साथ कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी शिशिंद्र चौहान, थाना प्रभारी और कांग्रेस कार्यकर्ता सहित सलकनपुर मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details