सीहोर। जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने सीहोर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात भी की. तो डॉक्टरों के अस्पताल में देरी से आने का कारण पूछा. मंत्री आरिफ अकील के सुबह- सुबह अचानक अस्पताल पहुंचने से प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री आरिफ अकील, डॉक्टरों में मचा हड़कंप
कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील अचानक सीहोर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बात कर व्यस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री को पिछले दिनों अस्पताल से संबंधित शिकायतें मिली थी.
मंत्री ने अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं को जल्द ठीक करने की बात कही है. पिछले दिनों 'आपकी सरकार आपके द्वारा' कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत की थी. जिसके बाद आज मंत्री आरिफ अकील ने अचानक से जिला अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया. अस्पताल के अलावा उन्होंने सीहोर के बस स्टैंड और सब्जी मंडी का भी जायजा लिया. जहां फैली गंदगी पर उन्होंने सीएओ को फटकार लगाते हुए साफ- सफाई के निर्देश दिए हैं. मंत्री के अचानक सुबह-सुबह सीहोर पहुंचने से प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए.