सीहोर। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ के मुद्दे पर लगातार कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजो ने जितना प्रदेश को नहीं लूटा, उससे कही ज्यादा शिवराज सरकार ने इस राज्य को लूटा है.
जितना अंग्रेजों ने नहीं लूटा, उससे कही ज्यादा शिवराज सरकार ने MP को लूटाः मंत्री प्रदीप जायसवाल - सीहोर न्यूज
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रदेश को जितना अंग्रेजों ने नहीं लूटा, उससे कही ज्यादा शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को लूटा है.
मंत्री जयसवाल ने कहा शिवराज सिंह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. अगर शिवराज सरकार ने किसानों के लिए काम किये होते तो पिछले 15 वर्षों में सबसे ज्यादा किसान आंदोलन और सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या नहीं होती. जिससे इस तरह के आकंड़े देखने को नहीं मिलते. 15 साल कुछ नहीं किया अब घंटा बजा रहे हैं. बीजेपी केवल अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रही है.
हनी ट्रेप मामले को लेकर मंत्री जयसवाल ने कहा की हमारी सरकार को बने सात महीने हुए है. इसलिए यह सब पिछले 15 सालों के दुष्परिणाम ही सामने आ रहे हैं. अवैध खनन, हनी ट्रेप या पेंशन घोटाला, बहुत सारे घोटाले जैसे सरकार आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे् 15 साल के और भी दुष्परिणाम सामने आएंगे.