सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि किसानों को बीमा फसल का भुगतान नहीं किया गया. वहीं कई बार आश्वासन देने के बाद भी जिले के किसानों की मूंग की फसल नहीं खरीदी जा रही है.
दरअसल बुधवार को जिले के नसरूल्लांगज तहसील परिसर में पहुंचकर किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन आर्य भी किसानों के समर्थन में किसानों के साथ रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां धरना देते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शिवराज सरकार को लुटेरी और झूठी सरकार बताया है.