सीहोर।देवास लोकसभा से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बड़ा बयान देते हुए लव जिहाद कानून बनाने को सही ठहराया, उन्होंने कहा कि लव जिहाद हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या है, मैं मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इस कानून के बारे में जब भी कोई केस या कार्रवाई होती है तो उसका ट्रायल सेशन कोर्ट में चलना चाहिए उसका इस कानून में अलग से प्रोविजन होना चाहिए.
सांसद महेंद्र सोलंकी ने लव जिहाद कानून का किया समर्थन, कहा- सरकार बधाई के पात्र - मध्यप्रदेश लव जिहाद कानून
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लव जिहाद के लिए एक सख्त कानून होना चाहिए.
एक दुर्भावना से लड़कियों को बहला-फुसलाकर बरगलाकर उन्हें झूठी जानकारी, गलत नाम बताकर षडयंत्र पूर्वक फंसाकर शादी के लिए उकसाया जाता है, उनके साथ शादी करने के बाद धोखा किया जाता है, इस तरह का लव जिहाद पूरे देश में चल रहा है, जिसके लिए देश में एक शख्त कानून की आवश्यकता है.
सांसद सोलंकी ने कहा कि मैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत बधाई देना चाहता हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि इस बिंदु पर विचार किया है, लव जिहाद के लिए एक सख्त कानून होना चाहिए अपनी ओर से यह भी कहना चाहूंगा कि इस कानून के बारे में जब भी कोई केस या कार्रवाई होती है तो उसका ट्रायल सेशन कोर्ट में चलना चाहिए उसका इस कानून में अलग से प्रोविजन होना चाहिए.