सीहोर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन में आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए. इस दौरान विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष अमिता रोला, बीजेपी नेता जसपाल अरोड़ा, नपा पार्षद सहित लोग मौजूद रहे.
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन, दिए गए ये निर्देश - नगर पालिका अध्यक्ष अनीता अरोड़ा
सीहोर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई अहम निर्देश दिए गए.
बैठक का हुआ आयोजन
बैठक में कहा गया कि अपने क्षेत्रों में जनता से आग्रह करें कि अपने घरों में ही रहे. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनीता अरोड़ा ने बताया कि शिव नगर पालिका द्वारा महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.