सीहोर। जिले की अधिकांश तहसील कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं, पर रेहटी तहसील में अभी तक कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई.
रेहटी नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र के लगभग 25 गांव के 36 हजार लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें से कई लोगों के परीक्षण भी करवाए गए, लेकिन रेहटी में अभी तक कोरोना ने दस्तक नहीं दी है.
इसके लिए उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर निकलें. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के सरपंचों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के घर-घर जाकर जागरूकता लाएं, ताकि इस संकट से बचाव किया जा सके.