सीहोर।आजादी के अमृत उत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहल पर देश में "मीट द चैम्पियन" (Meet The Champion) कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत भारत के लिए विश्वस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी अपने देश और प्रदेश में खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. (world class sporting event) उन्हें खेल कौशल और आहार चार्ट की उच्च स्तरीय वैश्विक तकनीकी की जानकारी देते हैं.
ओलंपियन बनने के मंत्र: "मीट द चैम्पियन" (Meet The Champion) कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग सीहोर में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था में टोक्यो पैरा ओलम्पियन तथा वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप में ब्रांज मैडल जीतने वाली ग्वालियर की दिव्यांग केनोइंग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्राची यादव ने युवा खिलाड़ियों को ओलंपियन बनने का गुर सिखाया. उन्होंने अनूठे अंदाज में खिलाड़ियो के प्रश्नों के उत्तर दिए. साथ ही खिलाड़ियों को संतुलित डाइट और खानपान के तरीके भी बताए.
पीएम मोदी की टोक्यो में होने वाली बैठक पर पूर्व राजदूत ने क्या कहा, जानें