मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: आगामी त्योहारों को लेकर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक, रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन

सीहोर में आगामी त्योहारों को लेकर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की गई. बैठक में कलेक्टर ने सभी से घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही इस रविवार को जिले में लॉकडाउन नहीं रखने का निर्णय लिया गया है.

Management committee meeting
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

By

Published : Jul 31, 2020, 1:45 AM IST

सीहोर। कोरोना काल के चलते कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद और रक्षाबंधन को लेकर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की गई. बैठक में जिला संकट प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. सभी सदस्यों की सहमति से इस रविवार 2 अगस्त को जिले में लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बाजार खोलने के समय में एक घंटे की छूट भी प्रदान की जाएगी.

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, लगाने सहित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने के संबंध में चर्चा की गई.बैठक में शहर काजी ने आश्वस्त किया कि ईद के मौके पर कानूनी पाबंदियों का लिहाज रखा जाएगा. कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि त्योहार संबंधी सभी कार्यक्रम घरों में ही रहकर मनाएं और मस्जिदों में 5 से अधिक लोग इकट्ठे होकर नमाज न करें. बैठक में आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, समाजसेवी अखिलेश राय, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details