सीहोर। मां रेवा समिति बुदनी में भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही है. यह संस्था पिछले एक महीने से अपनी सेवाएं दे रही है. इस संस्था को नगर के प्रतिष्ठित लोगों का सहयोग मिल रहा है. इस संस्था ने शुरुआती दौर में पांच किलो आटे से अभियान का आगाज किया था और अब यह संस्था 50 किलो आटा का खाना बनाकर गरीबों को बांट रही है. यह समिति नि:स्वार्थ लोगों और दीनदुखियों की सेवा कर रही है. इस समिति में 12 से ज्यादा सेवक हैं. जिनमें महिला और युवा दोनों ही शामिल है. जैसे ही सूचना आती है वह ही मोटरसाइकिल से पहुंचकर उन्हें भोजन के पैकेट दे देते हैं.
मां रेवा समिति भूखे और जरुरतमंद लोगों को खिला रही है खाना - Lockdown 2.0
मां रेवा समिति बुदनी में भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही है. यह संस्था पिछले एक महीने से अपनी सेवाएं दे रही है. इस संस्था को नगर के प्रतिष्ठित लोगों का सहयोग मिल रहा है.
मां रेवा समिति भूखे और जरुरतमंद लोगों को खिला रही है खाना
जब कोई इस समिति को सूचना देता है कि कहीं पर खाना पहुंचाना है तो यह संस्था वहां पहुंचकर लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है.
Last Updated : Apr 25, 2020, 3:58 PM IST