मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, ASIM ने आरक्षक से की थी रिश्वत मांग - Lokayukta raids in Home Guards Commandant Office in Budni

सीहोर के बुदनी में होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस में लोकायुक्त ने छापा मारा. लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए ASIM राजेश दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सैनिक विकास से मेस एडवांस समायोजित करने के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

Lokayukta took action
लोकायुक्त ने की कार्रवाई

By

Published : Mar 8, 2020, 3:54 AM IST

सीहोर। जिले के बुदनी में शुक्रवार को SDM कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था. वहीं दूसरे दिन शनिवार शाम को लोकायुक्त की टीम ने जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में छापा मारते हुए ASIM को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ्तार कर लिया है. ASIM राजेश दुबे ने मेस एडवांस के समायोजन के लिए अपने ही आरक्षक से 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

लोकायुक्त ने की कार्रवाई

बता दें कि होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस में पदस्थ सैनिक विकास शर्मा मेस कमांडर हैं और मेस के काम के लिए ऑफिस से एडवांस लिया था. विकास शर्मा की इस एडवांस राशि का समायोजन होना था जो नहीं किया गया. ASIM राजेश दुबे ने सैनिक विकास से मेस एडवांस समायोजित करने के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. ASIM ने कहा कि अभी ऑडिट चल रहा है, यदि मेस एडवांस समायोजित नहीं हुआ तो तुम्हें आगे परेशानी होगी.

मामले की शिकायत विकास ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल से की. शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त DSP साधना सिंह के नेतृत्व में शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में दबिश दी गई. जैसे ही सैनिक ने ASIM को रिश्वत के रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details