सीहोर। बुदनी विधानसभा एसडीएम वरुण अवस्थी के अस्थायी निवास वर्धमान गेस्ट हाउस में लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने छापेमार कार्रवाई की है. जिसके बाद से एसडीएम वरुण अवस्थी फरार हैं. एसडीएम पर नक्शा सुधार के लिए दो लाख रुपए रिश्वत मांगने का जितेंद्र गौर ने शिकायत की थी. जिसके बाद एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एसडीएम के गेस्ट हाउस में लोकायुक्त ने की छापेमार कार्रवाई, एसडीएम फरार - Prevention of Corruption Act
बुदनी विधानसभा एसडीएम वरुण अवस्थी के खिलाफ दो लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने एसडीएम के गेस्ट हाउस में कार्रवाई की है.
शिकायतकर्ता के भाई सुनील गौर की ग्राम इटावा जदीद में कृषि भूमि है, जिसका नक्शा सुधार कर डायवर्सन किया जाना था, इसके लिए आवेदन एसडीएम के कार्यालय में दिया गया था. इस पर कार्रवाई के लिए एसडीएम वरुण अवस्थी ने 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. इस राशि में से 50 हजार रुपए वर्धमान फेब्रिक्स कंपनी के नर्मदा गेस्ट हाउस के रूम में आवेदक से प्राप्त किये गये थे. जिसकी पुष्टि वर्धमान फेब्रिक्स कंपनी की कॉलोनी के प्रवेश द्वार के आगंतुक रजिस्टर और गेस्ट हाउस में संधारित रजिस्टर की जब्ती से हुई है.
वहीं बाकी के डेढ़ लाख रुपए लेकर एसडीएम अवस्थी ने अपने कार्यालय बुलाया था. इसकी रिपोर्ट शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से की थी. इसके सत्यापन के दौरान एसडीएम ने एक घंटे से अधिक की बात कर रिश्वत मांगी. जिसे रिकॉर्ड किया गया था. जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई के दौरान डीएसपी नवीन अवस्थी, निरीक्षक मुकेश तिवारी और अन्य उपस्थित रहे.