सीहोर। जिले के नसरूल्लागंज में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दूसरे दिन भी लोग घरों में कैद रहे. वहीं प्रशासनिक अधिकारी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर हैं. बता दें कि नसरुल्लागंज सहित लाड़कुई, गोपालपुर भी पूरी तरह बंद हैं. साथ ही प्रशासन द्वारा जन-साधारण की सुविधा और संक्रमण से बचाव के लिए अपील की जा रही है.
नसरुल्लागंज में लॉकडाउन का दूसरा दिन, घरों में दुबके रहे लोग - नसरूल्लागंज लॉकडाउन
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में चार दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. जिसका दूसरे दिन भी असर दिखा. इस दौरान लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है.
कोरोना वायरस के खतरे और संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. वहीं अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. दूध वितरण केन्द्र, सांची पार्लर और इनके परिवहन को छूट प्रदान की गई है. मोटर साइकिल इत्यादि से दूध वितरण करने वालों को छूट प्रदान की गई है.
वहीं दवाई की दुकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है. साथ ही प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई दवाई लेने भी जाए, तो एक ही व्यक्ति जाए. नसरुल्लागंज लॉकडाउन में एसडीएम डीएस तोमर, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, नसरुल्लागंज टीआई मनोज सिंह, गोपालपुर टीआई हेमपाल सिंघई क्षेत्र का सघन दौरा कर लॉकडाउन पर नजर रखे हुए हैं.