सीहोर। रेत से भरे डंपर को छोड़ने के निर्देश देने वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान और एएसआई नंदराम अहिरवार को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं इसी मामले में 2 दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद शर्मा को निलंबित किया गया था, अब 2 आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है.
नसरुल्लागंज थाना प्रभारी और एएसआई लाइन अटैच बुदनी में नसरुल्लागंज पुलिस थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अमर चन्द शर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी थाना प्रभारी पंकज दीवान से बात हो रही है और इसमें टीआई ने रेत से भरे डंपर को छोड़ने की बात कही थी. इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद शर्मा को निलंबित किया गया था.
अब इस वायरल ऑडियो के मामले में एसपी ने नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान और एएसआई नंदराम अहिरवार को लाइन अटैच और आरक्षक रितेश और योगेश को बुधवार देर रात निलंबित कर दिया. वहीं नसरुल्लागंज थाने की कमान सीहोर लाइन के टीआई शिशिर दास को सौंपी है और उन्हें तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
बता दें कि इस मामले में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने प्रधान आरक्षक से बात करते हुए रेत से भरे डंपर को थाने नहीं लाने के लिए कहा था. उन्होंने तत्काल हेड कॉन्स्टेबल को थाने आने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने प्रधान आरक्षक को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में एएसआई नंदराम अहिरवार की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही थी. इस पूरे मामले को देखते हुए एसपी शिशेन्द्र चौहान ने थाना प्रभारी पंकज दीवान, एएसआई नंदराम अहिरवार को लाइनअटैच और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.