मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में सीएम शिवराज को लगी चोटः लोहे के सरियों से पैर हुआ चोटिल, मौके पर हुई मरहम-पट्टी - एमपी लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. सीहोर में बुधनी विधानसभा दौरे के दौरान सीएम के पैर में चोट लगी. (lapse in security of cm shivraj)

lapse in security of cm shivraj
सीहोर में सीएम शिवराज को लगी चोट

By

Published : Jan 31, 2022, 3:11 PM IST

सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. शिवराज सिंह अपने ही विधानसभा क्षेत्र बुधनी के दौरे के दौरान घायल हो गए. दरअसल, लोहे के सरियों में पैर रखने से उन्हें चोट लग गई. वही पर उनका उपचार किया गया और लोहे के सरिये से चोट लगने के कारण उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला होने से कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

चोटिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी दौरान जब वह ग्राम नारायणपुर पहुंचे तो एक व्यक्ति के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. वहा उन्हें लोहे के सरिये से पैर पर चोट लग गई. बता दें कि जिस जगह वह गए थे, वहां घर पर लोहे का सरिया रखा था और उस पर कपड़ा डाला हुआ था, जिसके कारण अनजाने में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पैर उस लोहे की रॉड पर रखा गया, जिससे पैर में चोट आ गई.

Children Vaccination in MP: आज से प्रदेश के किशोरों को लग रहा है सुरक्षा का दूसरा डोज़, ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा

घटनास्थल पर ही घाव की ड्रेसिंग
इस मामले में बुधनी के प्रभारी बीएमओ डा मेंहरबान सिंह ने कहा कि सीएम चौहान के पैर में चोट लगी थी, उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और मरहम-पट्टी बांधी गई. साथ ही उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया है. इधर इस घटना से वहां मौजूद प्रशासन सकते में आ गया. मामला सीधे सीएम की सुरक्षा से जुड़ा था इसलिए कोई भी अफसर कुछ कहने को तैयार नहीं है. (CM Shivraj injured in Sehore) (lapse in security of cm shivraj)

ABOUT THE AUTHOR

...view details