सीहोर। नसरुल्लागांज के गोपालपुर थाने में पैसा डबल करने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. फरियादी का कहना है कि साईं प्रसाद कंपनी के संचालक सहित तीन अन्य आरोपियों ने पैसा डबल करने के नाम पर उससे 8 लाख रूपए ऐंठ लिए थे, समय सीमा बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं लौटाने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कई लोगों से पैसे दौगुने करने के नाम पर धोखाधड़ी की है.
पैसा डबल करने का झांसा
फरियादी का कहना है कि साल 2012 में आरोपी कारण सिंह, अमर सिंह मीणा, धर्मेंद्र खाती सहित एक अन्य ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि साईं प्रसाद कंपनी में पैसा लगाकर साढ़े 6 साल में रकम दोगुनी हो जाएगी. फरियादी का कहना है कि उसके पास मुआवजे के तौर पर मिली राशि 8 लाख रूपए रखे थे, जो उसने आरोपियों को दे दिए. वहीं तय समय निकलने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया गया, जिससे परेशान होकर उसने गोपालपुर थाने में केस दर्ज कराया है.