मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसा डबल करने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी, केस दर्ज - aamlapani village

सीहोर के गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां पैसा डबल करने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी की गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी हैं.

lakhs-of-rupees-taken-from-villagers-in-the-name-of-doubling-money-in-gopalpur-police-station-area-of-sehore
ग्रामीणों से ऐंठे लाखों रूपए

By

Published : Feb 14, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 9:41 PM IST

सीहोर। नसरुल्लागांज के गोपालपुर थाने में पैसा डबल करने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. फरियादी का कहना है कि साईं प्रसाद कंपनी के संचालक सहित तीन अन्य आरोपियों ने पैसा डबल करने के नाम पर उससे 8 लाख रूपए ऐंठ लिए थे, समय सीमा बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं लौटाने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कई लोगों से पैसे दौगुने करने के नाम पर धोखाधड़ी की है.

ग्रामीणों से ऐंठे लाखों रूपए

पैसा डबल करने का झांसा

फरियादी का कहना है कि साल 2012 में आरोपी कारण सिंह, अमर सिंह मीणा, धर्मेंद्र खाती सहित एक अन्य ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि साईं प्रसाद कंपनी में पैसा लगाकर साढ़े 6 साल में रकम दोगुनी हो जाएगी. फरियादी का कहना है कि उसके पास मुआवजे के तौर पर मिली राशि 8 लाख रूपए रखे थे, जो उसने आरोपियों को दे दिए. वहीं तय समय निकलने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया गया, जिससे परेशान होकर उसने गोपालपुर थाने में केस दर्ज कराया है.

कई लोगों के साथ धोखाधड़ी

ऐसा ही मामला आमलापानी निवासी राह बाई का है. राह बाई का कहना है कि आरोपी धर्मेंन्द्र खाती ने उससे 26 हजार रूपए डबल करने के नाम पर ले लिए, लेकिन अब फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे ही कई किसानों के से भी आरोपियों ने लाखों रूपए ऐंठ लिए थे. ग्रामीणों का कहना है कि मामले को लेकर तत्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मामले शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

वहीं पुलिस का कहना है कि अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज लिया गया हैं और जांच शुरु कर दी हैं. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस का कहना है कि टीम गठित कर ली गई हैं, सभी दस्तावेज इकठ्ठे किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 14, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details