सीहोर। मुख्यमंत्री के पुत्र और बीजेपी के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. दौरे में लोगों ने कार्तिकेय सिंह को कई आवेदन भी दिए, जिन पर उन्होंने अमल कर काम कराने का आश्वासन भी दिया, इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद रहे.
कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया बुदनी विधानसभा का दौरा, जानी समस्याएं - बुदनी विधानसभा क्षेत्र
बुदनी विधानसभा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुत्र और बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी.
बुदनी विधानसभा के बांया गांव के बाजार में सभा का आयोजन किया गया, जहां कार्तिकेय सिंह ने भाजपा सरकार के 100 दिनों के काम को गिनाया और पूर्व की कमलनाथ सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. साथ ही कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना फैल रहा था, तो कमलनाथ आइफा की तैयारियों में लगे थे, वहीं प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने पहले अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की.
कार्यक्रम के अंत में कार्तिकेय सिंह ने संबल योजना में हितग्राहियों को 2-2 लाख की स्वीकृति पत्र दिये और कहा कि इस योजना की राशि जल्द ही आप लोगों के खाते में आ जाएगी.