सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर रेहटी तहसील के कई ग्रामों का दौरा किया. जहां कार्तिकेय ने कोरोना मृतकों के परिवारों के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही मां बिजासन देवी सलकनपुर के भी दर्शन किए.
सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने किया बुदनी विधानसभा का दौरा, कलेक्टर से भी की मुलाकात - kartikey chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने सीहोर की रेहटी तहसील के ग्रामों का दौरा किया. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर अजय गुप्ता से चर्चा भी की.
![सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने किया बुदनी विधानसभा का दौरा, कलेक्टर से भी की मुलाकात Kartikeya Singh Chauhan visited Budni in Sehore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7605260-375-7605260-1592069264392.jpg)
कार्तिकेय सिंह चौहान ने रेहटी कोलार रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सीहोर में अब एक भी कोरोना पीड़ित नहीं है. आगे भी इसी तरह कोरोना से लड़ाई जारी रखना है, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना करके ही किया जा सकता है.
इस दौरान कार्तिकेय चौहान ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता से चर्चा की. वहीं कार्तिकेय सिंह चौहान के दौरे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी का दौरा कर सकते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक क्षेत्र का दौरा नहीं किया है.