सीहोर।हमेशा सियासी गलियारों के चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की राजनीति में अब नए चेहरों की एंट्री हो रही है. प्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्रों की राजनीति में एंट्री हो चुकी है, जिनमें रविशंकर शुक्ल के बेट विद्याचरण शुक्ल व श्यामाचरण शुक्ल के अलावा अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम शामिल है. इन नए चेहरों के बाद अब एक और नया चेहरा प्रदेश की सियासत में नजर आने लगा है. एमपी के सीएम शिवराज के पुत्र कार्तिकेय चौहान भी अब राजनीति में सक्रिय होने लगे हैं. यही वजह है कि उन्होंने सीहोर में PSL (प्रेम सुंदर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराने का फैसला लिया है. इस लीग का शुभारंभ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर करेंगे. इस मौके पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
चुनाव की तैयारियों में जुटे कार्तिकेय
कार्तिकेय चौहान अब राजनीति में उतरने को तैयार हैं. यही वजह है कि वे अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में लगातार सक्रिय हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान आगामी पंचायत निकाय चुनाव और 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस कारण कार्तिकेय बुदनी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद कर रहे हैं. वहीं अब कार्तिकेय चौहान नसरुल्लागंज में होने जा रही है PSL प्रतियोगिता कराने जा रहे हैं, जिसका शुभारंभ 14 फरवरी को होगा.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने प्रदेश को आइसक्रीम की तरह चूसना शुरु कर दिया था- कार्तिकेय चौहान