सीहोर। भारी बारिश के कारण लगभग पूरे मध्यप्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं. ऐसे में नर्मदा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित बुदनी और नसरुल्लागंज के क्षेत्रों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने दौरा किया.
सीहोर: कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा - Karthikeya Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने नर्मदा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा
रविवार दोपहर के समय कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुदनी के नसरुल्लागंज क्षेत्रों में आई नर्मदा की बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. बोट के द्वारा नीलकंठ, छिदगांव और कई गांवों में पहुंचकर उन्होंने लोगों का हाल जाना. लोंगो से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तरफ से आए हैं, आप लोगों को हर सम्भव मदद दी जाएगी, सारी सुविधा आप लोगों तक पहुंचाई जाएगी.