सीहोर।बाबा साहब की जयंती पर 'संविधान बचाओ' सभा को संबोधित करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ सीहोर जिले के आष्टा पहुंचे. शहीद भगत सिंह कॉलेज में प्रेस कांफ्रेंस कर कर कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि ''बाबा साहब को हम नमन करते हैं. आज हमारे विश्व का मशहूर संविधान गलत हाथों में चल गया है. सीएम शिवराज बाबा साहब की जन्म भूमि में जाकर झूठ बोलते हैं. हर साल कोई ना कोई झूठी घोषणा करते हैं.''
प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल: उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में भाजपा, पुलिस, पैसा और प्रशासन के भरोसे है. बीजेपी के सीएम झूठ का धंधा करते हैं. शिवराज पुलिस पैसा और प्रशासन के दम पर सरकार चला रहे हैं.'' कमलनाथ ने कहा कि ''प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. सीएम शिवराज को सुबह शाम सोते उठते सिर्फ कमलनाथ दिखते हैं.'' यूपी में एनकाउंटर के सवाल पर कमलनाथ ने कहा की मुझे एनकाउंटर की ज्यादा जानकारी नहीं है. इस प्रकार के एनकाउंटर की जो राजनीति चली है, उससे पता चलता है कि भाजपा एनकाउंटर से ही मुकाबला करना चाहती है.''