सीहोर। जिले में संयुक्त निरीक्षण दल ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. खाद्य एवं औषधि प्रशासन निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त निरीक्षण दल ने शहर के एक दर्जन मेडिकल स्टोर पर छापा मारते हुए निरीक्षण किया.
संयुक्त निरीक्षण दल ने किया सीहोर के एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण, मचा हड़कंप - कलेक्टर अजय गुप्ता
संयुक्त निरीक्षण दल ने शहर के करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया और छापेमार कार्रवाई की. पढ़िए पूरी खबर..
शहर की कई मेडिकल स्टोर्स का संयुक्त निरीक्षण दल ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान औषधि के क्रय-विक्रय बीजों की जांच कर आगामी विशलेषण के लिए अभिप्रमाणित प्रतियां प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया.
जानकरी के अनुसार संयुक्त दल ने जिन मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया, उसमें सीहोर के एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स सलोनी मेडिकल स्टोर्स, ताहिर मेडिकल, बालाजी मेडिकल ऐजेंसी, राज मेडिकल स्टोर्स, आदर्श गीता मेडिकल, शर्मा मेडिकल, सहायता मेडिकल स्टोर्स शामिल हैं.