सीहोर।युवा जितेंद्र शर्मा शहर-शहर गांव-गांव प्लास्टिक मुक्त, बेटी बचाओ और नशा मुक्ति का संदेश अपनी साइकिल यात्रा से दे रहे हैं.15 अगस्त को जितेंद्र शर्मा की ये जनचेतना यात्रा ग्वालियर से शुरू हुई थी और आज ये साइकिल यात्रा सीहोर पहुंची. जहां ब्राह्मण संघ के रितुराज शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने साइकिल यात्री जितेंद्र का भव्य स्वागत किया.
जनचेतना साइकिल यात्री जितेंद्र शर्मा पहुंचे सीहोर, लोगों ने किया भव्य स्वागत - नशा मुक्ति का संदेश
जनचेतना साइकिल यात्री जितेंद्र शर्मा आज सीहोर पहुंचे. जहां ब्राह्मण संघ के रितुराज शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने साइकिल यात्री जितेंद्र का भव्य स्वागत किया.जनचेतना साइकिल यात्री जितेंद्र शर्मा का भव्य स्वागत किया.
जनचेतना साइकिल यात्री जितेंद्र शर्मा का भव्य स्वागत
बता दें कि, युवा जितेंद्र हर रोज 70 किलोमीटर साइकिल चला कर शहर, गांव जाकर लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं. पूरे मध्य प्रदेश का साइकिल से भ्रमण कर अब ग्वालियर में 13 जनवरी को अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे.