सीहोर।पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों की स्थिति बदतर हो चुकी है. सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए. मेरा सीएम शिवराज सिंह से अनुरोध है सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से लें.
आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे जीतू पटवारी, परिजनों से की मुलाकात, CM पर साधा निशाना - जीतू पटवारी शिवराज चौहान पर निशाना
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की हालत बहुत खराब है. ऐसे में सरकार को उनकी स्थिति पर ध्यान देते हुए समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए.
![आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे जीतू पटवारी, परिजनों से की मुलाकात, CM पर साधा निशाना patwari-said-government-should-take-farmers-problems-seriously](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8671544-724-8671544-1599180609696.jpg)
दरअसल पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी गुड़भेला में मृतक किसान बाबूलाल वर्मा के घर संवेदनाए व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को 40 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा किसानों को जल्द देना चाहिए.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मृतक किसान बाबूलाल को लेकर कहा कि बाबूलाल आठ एकड़ के किसान थे, उनके दो बेटे हैं. बातचीत में पता चला है कि उनके साल डेढ़ साल में चार ऑपरेशन हुए थे. जिसमें काफी पैसा खर्च हुआ था. जिसे लेकर वो काफी चिंतित थे. उनकी आर्थिक स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कर्ज में थे या नहीं थे. यह सब बातें अपनी जगह हैं.
बता दें कि बीते दिन जिले के गुडभैला गांव में एक किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली था. किसानों के परिजनों से मिलने के लिए गुरुवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे थे. बता दें कि किसान की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि किसान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते मानसिक तौर पर परेशान था. पुलिस ने मंडी थाना क्षेत्र में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.