सीहोर। रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर देर रात खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम जोशीपुर पहुंची. जहां से अवैध खनन में लगे बुल्डोजर को जब्त कर लिया है, जिसके बाद बुल्डोजर संचालक ने जमकर ड्रामा किया.
बुल्डोजर जब्त करते ही सामने लेट गया चालक, बोला- मेरे ऊपर से ले जाओ वाहन - District Mineral Officer Aarif khan
प्रदेश में अवैध खनन को लेकर बवाल मचा है, हर तरफ राजस्व विभाग कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग ने जोशीपुर में कार्रवाई की, लोकिन कार्रवाई में जब्त बुल्डोजर संचालक ने ड्रामा शुरू कर दिया.
![बुल्डोजर जब्त करते ही सामने लेट गया चालक, बोला- मेरे ऊपर से ले जाओ वाहन Government-administration action on illegal mining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5411966-thumbnail-3x2-img.jpg)
संचालक ने बुल्डोजर के सामने लेटकर खुदकुशी करने की धमकी दी और जमकर हंगामा किया. संचालक का कहना था कि उसने बुल्डोजर को खेत में खड़ा किया था और किसी प्रकार के रेत खनन के कार्य में नहीं लगा था. अगर बुल्डोजर लेकर गए तो खुदकुशी कर लूंगा.
वहीं खनिज, पुलिस और प्रशासनिक अमले ने संचालक को काफी समझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्त के बाद प्रशासनिक अमले ने बुल्डोजर को जब्त कर लिया. वहीं पूरे मामले में जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि बुल्डोजर संचालक खुद रेत माफिया था. काफी दिन से रेत का खनन कर रहा था. वो अत्मदाह की चेतावनी देते हुए बुल्डोजर के सामने लेट भी गया था.