मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय स्कूल में अनियमितता से परेशान छात्र, जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत - irregularity in school

बुधनी विधानसभा के लाड़कुई गांव स्थित शासकीय हाई स्कूल नयापुरा में अनियमितता की शिकायत छात्र-छात्राओं ने की है. छात्र और पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर समस्याओं को हल करने की मांग की है.

Irregularity in government school
शासकीय स्कूल में अनियमितताएं

By

Published : Dec 20, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 4:21 PM IST

सीहोर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लाड़कुई गांव के शासकीय हाई स्कूल नयापुरा के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर कई आरोप लगाए हैं. छात्रों और पालकों ने शाला प्रभारी तिलावट और सहायक शिक्षक पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता, स्कूल की चीजों को बेचने का आरोप लगाया है. वहीं स्कूल की अनियमितताओं से परेशान होकर छात्र और पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है.

शासकीय स्कूल में अनियमितताएं

छात्रों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

पालकों ने आरोप लगाया है कि छात्रों के लिए आए साइकिलों को बेच दिया जाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रभारी ने प्रतिभा पर्व के दौरान कोई कार्यक्रम नहीं कराया और ना ही बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने बताया कि स्कूल में बाल सभा का आयोजन भी नहीं किया जाता.

छात्रों को नहीं मिली खेल सामग्री

अतिथि शिक्षकों और पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि का आरोप है कि शिक्षक बिना कारण के छात्रों को धमकाते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों को अभी तक खेल का सामान नहीं दिलाया गया है और ना ही पुरस्कार दिया गया है, जबकि प्रशासन द्वारा खेल सामग्री के लिए 5-5 हजार रुपए की राशि दी जाती है. वहीं हर छात्रों के सामग्री के लिए 70 रुपए शासन देती है, जिसमें कुछ छात्रों को मात्र एक कॉपी और एक पेंसिल दी गई, शेष राशि प्रभारी ने कहां खर्च की, इसका कोई हिसाब नहीं है.

नहीं लगती नियमित रूप से कक्षा

बता दें कि स्कूल में नियमित रूप से कक्षा नहीं लगती है. वहीं शाला का माहौल भी बिगड़ता जा रहा है, जिससे यहां पदस्थ टीचर अन्य शालाओं में जाने के लिए विवश हो रहे हैं. वहीं पालकों का कहना है कि अगर प्रभारी और सहायक शिक्षक के विरोध में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details