सीहोर। लॉकडाउन के बीच सरकार के निर्देश के बाद समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू की गई है. साइलो केंद्र पर रबी उपार्जन केन्द्र बनाया गया है. इस केंद्र पर गेहूं खरीदी के दौरान किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और अनुशासन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है.
सीहोरः खरीदी केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन - corona virus
सीहोर में गेहूं खरीदी केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है.
इस केंद्र पर बड़ी मात्रा में रबी उपार्जन होता है, यहां उपज बेचने आए किसानों की दो से तीन किलो मीटर लंबी कतार लग रही है. किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ये सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. सायलो केंद्र पर जिले की 11 सोसायटी के लगभग 100 ग्रामों की फसल भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
यहां एक सोसायटी से 20 किसानों को एसएमएस कर बुलाया जा रहा है. इस केंद्र पर ट्रैक्टर- ट्राली को 3-3 मीटर की दूरी पर खड़ा कराया गया है. ड्रोन कैमरों से निगाह रख कर अनुशासन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.