मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां बिजासन धाम सलकनपुर माघ मेले का शुभारंभ - Maa Bijasan Dham

सीहोर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिजासन धाम सलकनपुर माघ मेले का शुभारंभ हो गया है.

inauguration-of-maa-bijasan-dham-salkanpur-magh-mela-in-sehore
मां बिजासन धाम सलकनपुर माघ मेले का शुभारंभ

By

Published : Feb 15, 2021, 3:26 PM IST

सीहोर: प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिजासन धाम सलकनपुर माघ मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक एंव पूर्व चेयरमैन वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन राजेंद्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया. यहां नायक बाबा को पूजन अर्चना कर ध्वज चढ़ाया गया.

पशु मेले के नाम से जाना जाता है सलकनपुर मेला

सलकनपुुर मेला पूरे प्रदेश में पशु मेले के नाम से जाना जाता है. ये मेला लगभग एक माह तक चलता है, मेले में दूर-दूर से पशु विक्रेता अपने पशु लेकर यहां पर आते हैं और यहां पर क्रय करते हैं. माता बिजासन के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. प्रशासन की ओर से भी सभी व्यवस्था यहां की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को ना हो. शुक्रवार को मेले का शुभारंभ होते ही यहां पर मेले में दुकानदारों को दुकानों का आवंटन भी किया जा रहा है. मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु मेला देखने और माता बिजासन के दर्शन करने आते हैं. मेले के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी के नेता सहित कांग्रेस नेता और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details